एक और प्लेन क्रैश, सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच गिरा जहाज, बना आग का गोला, देखें Video

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इटली के उत्तरी क्षेत्र ब्रेसिया में एक छोटा विमान व्यस्त हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब हाईवे पर तेज़ रफ्तार से दर्जनों वाहन गुजर रहे थे। दुर्घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को सीधे सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है।

आग का भयानक मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान सीधे हाईवे पर गिरते ही एक भीषण विस्फोट के साथ आग के गोले में बदल गया। टक्कर के समय एक तेज़ रफ्तार कार भी विमान की चपेट में आने से बाल-बाल बची। गनीमत रही कि कार आग की लपटों से बाहर निकल गई और चालक को गंभीर चोट नहीं आई।


दो यात्रियों की मौके पर ही मौत

स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान में दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों मृतक इटली के नागरिक थे। हालांकि, अभी तक पीड़ितों की आधिकारिक पहचान जारी नहीं की गई है।

अन्य लोग भी आए चपेट में

दुर्घटना में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जो सड़क पर चल रहे वाहनों में मौजूद थे। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और वे फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक विमान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। कई घंटे तक सड़क को बंद कर राहत कार्य जारी रहा और चपेट में आए वाहनों की जांच की गई।

हादसे के कारणों की जांच शुरू

इटली की फ्लाइट सेफ्टी एजेंसी ने हादसे की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या पायलट की गलती संभावित कारण हो सकते हैं, लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विमान की ब्लैक बॉक्स की जांच से स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

बांग्लादेश में भी हुआ था बड़ा वायुसेना विमान हादसा

इससे पहले 21 जुलाई को बांग्लादेश के उत्तरा स्थित मिलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में वायुसेना का एक F-7 BGI फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा और भी भयावह था क्योंकि विमान स्कूल परिसर में गिरा, जिससे 17 छात्रों, एक शिक्षिका, पायलट समेत कुल 31 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से छात्रों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है। वे मुआवजे और जवाबदेही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस घटना में घायल हुए 100 से ज्यादा छात्रों का इलाज अभी भी राजधानी ढाका के अस्पतालों में चल रहा है। बांग्लादेश की सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News