काला सागर फिर बना जंग का मैदान: पुतिन-एर्दोगन की बैठक के बीच बढ़ा तनाव, रूस ने तुर्की जहाज पर दागी मिसाइल
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 04:42 PM (IST)
International Desk: तुर्कमेनिस्तान में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन की बैठक के बीच काला सागर क्षेत्र से एक गंभीर घटना की खबर सामने आई है। यूक्रेनी अधिकारियों का दावा है कि ओडेसा क्षेत्र में एक नागरिक मालवाहक जहाज रूसी मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गया।यूक्रेन के अनुसार, यह जहाज चेर्नोमोर्स्क बंदरगाह के पास मौजूद था और यह हमला ऐसे समय हुआ जब क्षेत्र में पहले से तनाव बना हुआ है।
हालांकि, अभी तक रूस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हमला किसी विशेष देश के जहाज को निशाना बनाकर किया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जहाज में आग लगने और धुआं उठने के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन घटना के बाद काला सागर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ओडेसा क्षेत्र पर हुआ हमला किसी सैन्य लक्ष्य को नहीं बल्कि नागरिक अवसंरचना को नुकसान पहुंचाने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस यूक्रेन में सामान्य जीवन को बाधित करने की रणनीति पर काम कर रहा है। यूक्रेन का यह भी दावा है कि रूस लगातार ऊर्जा ढांचे और बंदरगाहों को निशाना बना रहा है, जिससे देश में बिजली और आपूर्ति संकट गहराता जा रहा है। तुर्की यूक्रेन को मानवीय और तकनीकी
