यहां घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला, 19 की मौत; 45 आतंकवादी भी ढेर

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में सेना पर दो अलग-अलग स्थानों पर किए गए हमलों में 19 सैनिक मारे गए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) की ओर से घात लगाकर सेना के काफिले पर किए गए हमले में 12 सैनिक मौत और 45 आतंकवादी मारे गए हैं। 

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को आतंकवादियों का पूरी ताकत के साथ मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताई। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, 10 से 13 सितंबर तक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन अलग-अलग हिस्सों में हुई झड़पों में कम से कम 45 आतंकवादी मारे गए हैं। 

‘रेडियो पाकिस्तान' की खबर के अनुसार, शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ बन्नू का दौरा किया और आतंकवाद पर लगाम लगाने पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पूरी ताकत से मुकाबला करता रहेगा। सेना के बयानों के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 45 आतंकवादी मारे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News