कैफे पर हमले के बाद बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर सख्ती

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2016 - 12:06 AM (IST)

ढाका: बांग्लादेश ने ढाका के एक कैफे में हुए हमले के बाद उन सोशल मीडिया वेबसाइटों पर सख्ती शुरू कर दी है जो जिहादी दुष्प्रचार कर रहीं हैं। अधिकारियों ने कहा कि एक लोकप्रिय रेस्तरां में जानलेवा हमला आंखें खोल देने वाला है जहां विदेशी भी आते हैं। इससे जिहादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में सोशल मीडिया की भूमिका का भी खुलासा हुआ है।  

 
दूरसंचार नियामक के प्रमुख शाहजहां महमूद ने कहा,‘‘सोशल मीडिया आतंकवादियों की भर्ती के लिए कारगर आधार बन गया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमला हमारे लिए आंखें खोल देन वाला था। वे जिहादी संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आकर्षित करते हैं।’’ शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी लेने वाला इस्लामिक स्टेट समूह लंबे समय से आतंकवादियों की भर्ती के लिए और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिहाज से दुनियाभर में लोगों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा है। महमूद ने कहा कि बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग ने यूट्यूब को कट्टरपंथी उपदेशों वाले वीडियो हटाने का आदेश दिया है जिसमें मौलाना जाशिम उद्दीन रहमानी के भाषण शामिल हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News