तालिबान के हमले में बाल बाल बचे अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 12:05 AM (IST)

काबुल: तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तूम के काफिले पर शनिवार को हमला कर दिया जिसमें उनके एक अंगरक्षक की मौत हो गई। दोस्तूम के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ इनायतुल्ला बाबर ने बताया कि यह हमला कई घंटे चला जिसमें काफिले में शामिल कई अन्य जख्मी भी हुए हैं। यह हमला बल्ख प्रांत में हुआ जहां दोस्तूम ने शनिवार को दिन में एक रैली की थी। 

तालिबान के प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा कि हमला उसके संगठन ने किया है। उसने दावा किया कि इसमें दोस्तूम के चार अंगरक्षकों की मौत हो गई। दोस्तूम एक ताकतवर नेता हैं। वह क्रूरता के लिए कुख्यात हैं और 40 साल से ज्यादा वक्त से चल रहे संघर्ष में अपनी निष्ठा बार-बार बदलने के लिए जाने जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News