अचानक बारिश से बाढ़ में डूबा अफगानिस्तान, चारों ओर मचा त्राहिमाम, 33 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 10:14 PM (IST)

इस्लामाबादः अफगानिस्तान में मौसमी बारिश के कारण आई भारी बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन राज्य मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और देश भर के कई अन्य प्रांतों को प्रभावित किया है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि 600 से अधिक घर या तो आंशिक रूप से या पूरी तरह से नष्ट हो गए जबकि लगभग 200 मवेशी मारे गए। सैक ने कहा कि बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर कृषि भूमि और 85 किलोमीटर (53 मील) से अधिक सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी ज़ाबुल और कंधार उन प्रांतों में से हैं जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में और बारिश होने की उम्मीद है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News