VIDEO: काबुल में शादी समारोह में बड़ा धमाका, 60 से ज्यादा की मौत व 100 घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 04:47 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में शक्तिशाली विस्फोट होने के कारण शनिवार रात 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्वागत समारोह के दौरान विस्फोट हुआ, लेकिन इस घटना में घायल हुए लोगों की संख्या के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने टोलो न्यूज को बताया कि काबुल के पीडी 6 स्थित शहर-ए-दुबई ‘वेडिंग हॉल' में शनिवार रात लगभग 22:40 बजे हुआ।

 

उन्होंने कहा कि मृतकों और घायल हुए लोगों के पुलिस और एम्बुलेंट की टीम ने अस्पताल पहुंचाया दिया है। यह विस्फोट किस तरह का था इसके बारे में बाद मेें जानकारी दी जाएगी। इस घटना के समय में दो मंजिला ‘वेेडिंग हॉल' में मंच के नजदीक कई लोग थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के समय में हॉल पूरी तरह से लोगों से भरा हुआ था। सुरक्षा बलों ने एहतियात पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अभी तक किसी भी समय या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News