Live Accident Video: डबल डेकर बस को रौंदती चली गई मालगाड़ी: 10 की मौत, 40 से ज्यादा घायल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 09:21 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मेक्सिको में सोमवार को एक भयावह हादसे ने दर्जनों परिवारों की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। एक डबल डेकर बस और तेज रफ्तार मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 130 किलोमीटर दूर अटलाकोमुल्को के औद्योगिक इलाके में हुआ, जहां एक फैक्ट्री के पास यह दिल दहला देने वाली टक्कर सामने आई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, हादसे के वक्त इलाके में भारी ट्रैफिक लगा हुआ था। रेलवे क्रॉसिंग पर कई वाहन धीरे-धीरे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान डबल डेकर बस भी ट्रैक पर फंस गई। इससे पहले कि बस आगे बढ़ पाती, एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और वह कई हिस्सों में बंट गई।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मेक्सिको की सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 41 घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिम्मेदार कौन?
हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गलती बस ड्राइवर की थी, रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा में चूक हुई या ट्रेन ड्राइवर ने सिग्नल नजरअंदाज किया। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
Dramatic accident in Mexico.
— the Voice of Republika (@voice_republika) September 9, 2025
A double-decker bus drove directly into the path of a train.
10 killed, 61 injured… pic.twitter.com/lT6lV5vg1e
बस और ट्रेन कंपनी की प्रतिक्रिया
बस ऑपरेटर ने फिलहाल घटना पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। वहीं, ट्रेन का संचालन कर रही कनाडियन पैसेफिक कनसास सिटी ऑफ मेक्सिको कंपनी ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
वायरल वीडियो से खुला राज
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस ट्रैक के बीच में फंसी हुई थी और चारों ओर ट्रैफिक रुका हुआ था। ट्रेन बेहद तेज रफ्तार से आ रही थी और ब्रेक लगाने से पहले ही उसने बस को टक्कर मार दी। यह वीडियो हादसे की भयावहता को बयां कर रहा है और प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रहा है। हादसे के बाद अटलाकोमुल्को और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। स्थानीय निवासियों ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च और प्रार्थना सभाएं शुरू की हैं।