लंदन: रेस्त्रां सेक्टर में भारतीयों के आधुनिक गुलामी में फंसने का बड़ा खतरा

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:47 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में अतिथि सत्कार उद्योग में काम कर रहे भारतीयों के आधुनिक गुलामी में फंसने का बड़ा खतरा है। देश में श्रमिकों के उत्पीडऩ के ऊपर मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की गई है। 

ब्रिटेन के गैंगमास्टर्स एंब लेबर एब्यूज अथॉरिटी ( जीएलएए ) की एक नई रिपोर्ट में पाया गया कि ब्रिटेन के आधुनिक गुलामी अधिनियम के लागू होने के बाद आधुनिक गुलामी के पीड़ितों में भारत दुनिया के ऐसे 10 देशों में शामिल है जहां के नागरिकों का आधुनिक गुलामी के शिकार होने का खतरा है। इन देशों में वियतनाम सबसे ऊपर है, इसके बाद रोमानिया, पोलैंड, चीन, सूडान, भारत हैं। 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय श्रमिक होटल एवं रेस्त्रां सेक्टर में आम तौर पर यहां काम करते हुए पाए जाते हैं। भारत की पहचान ऐसे ‘ भीषण खतरे ’ वाले देश के स्रोत के रूप में हुई है जहां से आधुनिक गुलाम ब्रिटेन में प्रवेश करते हैं। इस अध्ययन का शीर्षक ‘ द नेचर एंड स्केल ऑफ लेबर एक्सप्लोयटेशन अक्रोस ऑल सेक्टर्स विदइन द यूनाइटेड किंगडम ’ है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News