ये तोहफा मिलने से खुश 'अमरीका'!(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 03:18 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अमरीका नाम की 99 वर्षीय एक महिला आखिरकार एक अमरीकी नागरिक बन गई हैं।अमरीका मारिया हारनांदेज का जन्म 1917 में कोलंबिया में हुआ था और 1988 में उनकी एक बेटी उन्हें अमरीका लेकर आई थी।

कल महिला के कक्ष में एक समारोह में उन्हें हस्ताक्षर युक्त उनका नागरिकता प्रमाणपत्र दिया गया और उन्होंने निष्ठा की शपथ ली।अपने परिवार के सदस्यों से घिरी महिला ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह बहुत खुश हैं।एक छोटे से अमरीकी झंडे को लहराते हुए उन्होंने कहा,‘‘मैं विश्व की राजधानी न्यूयॉर्क में रहती हूंं।’’हरनांदेज का जन्म कोलंबिया के कोरडोबा में अक्तूबर 1917 में हुआ था लेकिन उन्होंने अधिकांश समय बैरेंक्विला में व्यतीत किया था।उनके 12 बच्चे, 22 पोता-पोती और 12 पड़पोता-पोती है। उनकी पुत्री मार्टिंज(69)ने बताया कि वह उन्हें अपने साथ अमरीका लाई थी ताकि वे उसके बेटे के पालनपोषण में उसकी मदद कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News