ईरान में 60 फीसदी मतदान

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2016 - 01:14 PM (IST)

तेहरान: ईरान के चुनावों में करीब 60 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान केंद्रों को देर तक खोल कर रखा गया । यह जानकारी तेहरान के गृह मंत्रालय ने दी।  

परमाणु समझौते के तहत विश्व की शक्तियों द्वारा ईरान से प्रतिबंध हटाने के सिर्फ एक माह बाद कल चुनावों का परिणाम राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार के लिए  जनमत संग्रह माना जा रहा है।  राजनीतिक रूप से नरमपंथी रूहानी सुधारवादियों के साथ गठबंधन की उमीद लगा रहे हैं या कम से कम संसद में कन्जरवेटिव का दबादबा कम करना चाहते हैं।


इससे उन्हें सामाजिक और राजनीतिक सुधार के अवसर मिलेंगे।   असेबली ऑफ एक्सपट्र्स विद्वानों की एक शक्तिशाली संस्था है जो देश के सुप्रीम लीडर की नियुक्ति करती है।  अमीरी ने कहा कि ‘‘संया में बढ़ोतरी होगी’’ क्योंकि सभी मतपत्रों की गिनती नहीं हुई है।  उन्होंने कहा कि उन सीटों के लिए कई शहरों में दूसरे चरण का मतदान होगा, जहां किसी भी उमीदवार को 25 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले हैं।  290 सांसदों के साथ ही असेबली ऑफ एक्सपट्रस का भी मतदाता चुनाव कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News