मिसाइल ईंधन भंडार बना जानलेवाः ईरान में प्रमुख बंदरगाह पर तबाही से अब तक 18 की मौत व 750 घायल (Video)

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:44 PM (IST)

International Desk: दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत और करीब 750 लोग घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, विस्फोट मिसाइल प्रणोदक (रॉकेट फ्यूल) बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की एक खेप से जुड़ा था। हादसे के कुछ घंटों बाद भी आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों से पानी की बौछार की जाती रही। विस्फोट ऐसे समय हुआ जब ईरान और अमेरिका के प्रतिनिधि ओमान में परमाणु वार्ता के तीसरे दौर के लिए मिले थे। हालांकि अब तक ईरानी अधिकारियों ने इसे किसी बाहरी हमले का परिणाम नहीं बताया है।

 

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि देश की सुरक्षा सेवाएं "वैध प्रतिक्रिया" के वास्ते हाई अलर्ट पर हैं। गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने सरकारी मीडिया को बताया कि विस्फोट से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और कई कंटेनरों में भी आग लग गई। निजी सुरक्षा कंपनी  एम्ब्रे के अनुसार, शाहिद राजाई बंदरगाह पर मार्च में "सोडियम परक्लोरेट" की खेप आई थी, जिसका उपयोग ठोस रॉकेट ईंधन बनाने के लिए किया जाता है। माना जा रहा है कि यह खेप चीन से आई थी और इसका मकसद गाजा युद्ध के दौरान मिसाइल भंडार को फिर से भरना था। 

 

एम्ब्रे के मुताबिक, आग संभवतः ईंधन के अनुचित भंडारण के कारण लगी। एपी द्वारा विश्लेषित पोत ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, रसायन ले जाने वाला एक पोत मार्च में इसी क्षेत्र में मौजूद था। हालांकि ईरान ने इस खेप के आगमन की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर साझा फुटेज में विस्फोट से पहले बंदरगाह क्षेत्र में लाल धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया, जो रासायनिक प्रतिक्रिया का संकेत देता है। एक अन्य वीडियो में विस्फोट के बाद निकला काला धुआं और कई किलोमीटर दूर तक इमारतों के शीशे टूटते नजर आए। सरकारी टीवी ने बताया कि विस्फोट के कारण एक इमारत भी ढह गई है।

 

ईरान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने कहा कि विस्फोट कंटेनरों से हुआ, लेकिन विस्तृत जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। गृह मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। शाहिद राजाई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 1,050 किलोमीटर दूर  होर्मुज जलडमरूमध्य  के पास स्थित है। यह इलाका रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया के 20% तेल का व्यापार इसी जलडमरूमध्य से होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News