ईरान ने अमेरिका के साथ दूसरे दौर की परमाणु वार्ता की पुष्टि की, रोम में होगी अगली बैठक
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:07 PM (IST)

International Desk: ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के अगले दौर की बैठक इस सप्ताहांत रोम में होने की पुष्टि की। इस घोषणा के साथ ही बैठक की जगह को लेकर जारी असमंजस दूर हो गया। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन द्वारा उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को औपचारिक रूप से स्वीकार किये जाने के बाद सरकारी टेलीविजन ने अगली बैठक की जगह की घोषणा की।
उपराष्ट्रपति मोहम्मद जवाद जरीफ, विश्व शक्तियों के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते में तेहरान के प्रमुख वार्ताकार थे। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी भी बुधवार को ईरान पहुंचे। सरकारी टीवी द्वारा की गयी घोषणा में बताया गया कि ओमान, शनिवार को रोम में होने वाली वार्ता में फिर से मध्यस्थता करेगा। ओमान के विदेश मंत्री ने पिछले सप्ताहांत राजधानी मस्कट में हुई वार्ता में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।