हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक पूर्व तीन सांसद गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 02:33 PM (IST)

 हांगकांग: हांगकांग की पुलिस ने कई महीने पहले विधायिका की बैठक को बाधित करने के आरोप में पूर्व तीन विपक्षी सांसदों को गिरफ्तार किया है। टेड हुई, एडी छू और रेमंड चान के फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट में बताया गया है कि उनकी गिरफ्तारी विधायिका के मुख्य चेम्बर में हुई घटना से संबंधित है। इन तीनों ने अलग-अलग मौकों पर तीखे तरल पदार्थ और अन्य का इस्तेमाल करते हुए विधायिक की बैठकें बाधित की थीं ।

 

हांगकांग पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार को तीन पूर्व सांसदों को विधायिका की अवमानना और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के नाम नहीं लिये हैं। लोकतंत्र समर्थक गुट ने हाल के महीनों में हांगकांग और बीजिंग में चीनी सरकार पर आरोप लगाया है कि लोकतंत्र संबंधी मांगों के बाद इस अर्ध स्वायत्त क्षेत्र में नियंत्रण बढ़ाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News