पाकिस्तान में कल से निकाले जाएंगे 17 लाख अफगान शरणार्थी, सरकार ने दी थी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 06:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान एक नवंबर से अवैध रूप से रह रहे करीब 17 लाख अफगान शरणार्थियों की निर्वासित प्रक्रिया शुरू कर देगा। इन अफगान नागरिकों की स्वैच्छिक रूप से बाहर चले जाने की समय सीमा मंगलवार (31 अक्टूबर) को समाप्त हो रही है। सरकार ने इन अफगान शरणार्थियों को चेतावनी दी थी कि समय सीमा से पहले ये लोग स्वैच्छिक रुप से देश छोड़ दें वर्ना इन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला जाएगा। 

कल से निकाले जाएंगे अफगान शरणार्थी
कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने 30 अक्टूबर को कहा था कि जिन लोगों ने स्वैच्छिक रूप से देश नहीं छोड़ा है उन्हें कार्यवाहक सरकार चरणाबद्ध तरीके से निष्कासित करेगी। उन्होंने कहा कि, 'एक नवंबर के बाद सरकार चरणाबद्ध तरीके से अवैध अफगान शरणार्थियों को निकालने का काम शुरू कर देगी।' सरफराज बुगती ने बीते तीन दिन में बीस हजार से अधिक अवैध विदेशियों के स्वैच्छिक रूप से पाकिस्तान छोड़ने की पुष्टि की। 

संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी को किया खारिज 
कार्यवाहक गृह मंत्री ने कहा कि सभी प्रांतीय सरकारें इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। पहले चरण में ऐसे लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा, जिनके पास यात्रा दस्तावेज नहीं हैं। पाकिस्तान में वर्षों से रह रहे अवैध शरणार्थियों को अस्थायी केंद्रों में रखा जाएगा। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी लेकिन पाकिस्तान ने चेतावनी को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानी नागरिकों का निर्वासन अंतरराष्ट्रीय नियमों और सिद्धांतों के अनुरूप ही किया जा रहा है।  

इससे मानवीय आपदा आ सकती है
संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनएचसीआर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान ने अगर दस लाख से ज्यादा अवैध अफगानियों को निर्वासित किया तो इससे मानवीय आपदा आ सकती है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने पाकिस्तान से अवैध शरणार्थियों का निर्वासन रोकने की अपील की थी। यूएनएचसीआर के मुताबिक पाकिस्तान में अभी 37 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थी रहते हैं। इनमें से 7 लाख साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद पाकिस्तान पहुंचे हैं। यूएनएचसीआर के मुताबिक पाकिस्तान में करीब 17 लाख अवैध अफगानी शरणार्थी हो सकते हैं।

फैसला पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए है
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा कि, 'पाकिस्तान सरकार सभी अवैध शरणार्थियों को निर्वासित करेगी फिर चाहे वो किसी भी देश या राष्ट्रीयता के हो। यह फैसला पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए है।' उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले चार दशकों से अफगान शरणार्थियों की उदारता से मेजबानी कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन 14 लाख अफगान नागरिकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जो पाकिस्तान में शरणार्थी के रूप में पंजीकृत हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News