पाकिस्तान में बिगड़े हालात, अमेरिकी दूतावास ने कर्मचारियों को दी जान बचाने की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:15 PM (IST)

Lahore: पाकिस्तान के लाहौर में स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई जब अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने अपने सभी कर्मियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने और शरण लेने का आदेश दिया। यह चेतावनी ड्रोन विस्फोटों, ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के बीच दी गई है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर से गुरुवार को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद लाहौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधि बढ़ने की रिपोर्ट है। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि लाहौर हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों को खाली कराया जा सकता है।
दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “जो अमेरिकी नागरिक संघर्ष क्षेत्रों या उसके आसपास हैं, वे तुरंत वहां से चले जाएं। यदि बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है तो वे पास के किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।” एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि लाहौर छावनी क्षेत्र में कम से कम चार ड्रोन हमले हुए। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने जवाबी फायरिंग की और सायरन बजाए जिससे लाहौर के सीमावर्ती इलाकों और डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) के निवासियों में भारी दहशत फैल गई। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में बताया कि लाहौर के पास एक ड्रोन को मार गिराया गया लेकिन इस घटना में चार सैनिक घायल हो गए ।