कभी कैंसर से जीती थी जंग, अब 74 की उम्र में मिली 350 कोड़ों की सजा!(Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 05:30 PM (IST)

दुबई: सऊदी अरब में ब्रिटेन के एक बुजुर्ग को देशी शराब बनाने के आरोप में 350 कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई गई है। कैंसर से जंग जीतने वाले ब्रिटेन के 74 वर्षीय कार्ल एंड्री को गत वर्ष अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उनकी कार से शराब की बोतलें बरामद की थी। उन्हें इसके लिए पहले ही 12 महीने की जेल की सजा मिल चुकी है। ब्रिटिश नागरिक को प्रताडऩा और अमानवीय हालत के लिए कुख्यात जेद्दा की ब्रिमैन जेल में रखा गया।   

सऊदी अरब में काम करने वाले एंड्री को अब सार्वजनिक तौर पर 350 कोड़े मारने की सजा दी गई है। एंड्री के परिवार को डर है कि इससे उनकी मौत हो सकती है क्योंकि कैंसर से जंग जीतने के बाद वह अभी कमजोर है। एंड्री की पत्नी अल्जाइमर से पीड़ित है। उनके तीन बच्चों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। 

एंड्री की एक संतान सिमोन एंड्री ने कहा ‘मेरे पिता ने सऊदी अरब में काम करते हुए अपने जीवन के 25 वर्ष दिए और अब उनके साथ कैसा सुलूक हो रहा है। उनकी गिरफ्तारी से पहले वह वहां काम करते हुए हमेशा खुश और अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे। वह 74 वर्ष के है और तीन बार कैंसर से लड़ चुके है और उनकी पत्नी ब्रिटेन में घर में मरने की कगार पर है।’ 

उन्होंने कहा ‘हम डेविड कैमरुन से इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करने और हमारे पिता को घर वापस लाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं। सऊदी सरकार केवल उनकी बात सुनेगी।’ एंड्री की बेटी किर्सटेन पिरोथ ने कहा ‘मेरे पिता ने एक ऐसे देश में नियम तोडा जहां शराब पर पाबंदी है। उन्हें 14 महीने पहले इसके लिए 12 माह की सजा सुनाई गई थी।’ विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने एक अखबार को कहा ‘हमारे दूतावास के कर्मी लगातार एंड्री की मदद कर रहे है। मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सऊदी सरकार के साथ इस मामले को उठाया है और हम जल्द से जल्द से उनकी रिहाई के लिए प्रयासरत है।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News