‘वैदर बैलून’ की अविश्वसनीय कहानी, इस कैमरे की जुबानी..(VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2015 - 04:25 PM (IST)
नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के पास एरिजोना में कुछ दोस्तों के एक ग्रुप ने वर्ष 2013 में एक ऐसा ‘वैदर बैलून’ का बनाया, जिसमें गो प्रो कैमरा फिट किया गया था। यह कैमरा उस समय उनसे खो गया था, जो अब एक हैकर को मिला है। इस कैमरे में बैलून को बनाने से लेकर उसके उंचाई में उडऩे और फिर बैलून के टूटने के बाद कैमरे के नीचे गिरने तक की सारी अविश्वसनीय कहानी कैद है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यह कैमरा धरती से लगभग 100,000 फीट की उंचाई तक उड़ता है, जिसमें इसने हर गतिविध को कैद किया है। लेकिन उडऩे के करीब डेढ घंटे बाद यह उसे पृथ्वी पर गिरा दिया। इसके अलावा यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस 4 मिनट की इस वीडियो में ये ग्रुप किस तरह इस बैलून को उड़ाने की योजना बनाता है उसे दर्शाया गया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रयोग को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक ग्रुप ने किया, जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रांड कैन्यन के कैमरे से एकअद्भुत तकनीक का प्रयोग करना था।