भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भक्तों पर फेंके गए अंडे, श्रद्धालु बोले- हम रुके नहीं, VIDEO
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा के टोरंटो शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान एक अफसोसनाक और आपत्तिजनक घटना सामने आई है। अज्ञात लोगों ने ऊंची इमारत से श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके, जब वे भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में भाग ले रहे थे। इस घटना ने पूरी दुनिया में भगवान जगन्नाथ के भक्तों को आहत किया है। भारत सरकार ने इसे गंभीर मामला मानते हुए कनाडा से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो वायरल, श्रद्धालु बोले – "हम रुके नहीं"
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम यूज़र संगना बजाज ने दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "किसी ने ऊपर से हम पर अंडे फेंके, शायद उन्हें हमारी आस्था या हमारी खुशी पसंद नहीं आई। लेकिन हमने रुकना नहीं चुना, क्योंकि जब भगवान जगन्नाथ सड़कों पर हों, तब नफरत कुछ नहीं कर सकती।"
People throwing eggs at the ISKCON Rath Yatra in 🇨🇦 pic.twitter.com/nLsSKeOpC0
— Journalist V (@OnTheNewsBeat) July 13, 2025
ISKCON द्वारा आयोजित थी 53वीं वार्षिक रथयात्रा
यह रथयात्रा ISKCON (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) द्वारा आयोजित की गई थी, जो इस बार 53वीं वार्षिक यात्रा थी। हजारों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए थे और पूरे भक्ति भाव से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी के रथ को खींच रहे थे।
भारत सरकार ने जताई नाराज़गी
इस घटना पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा – "यह हरकत न केवल घृणित है, बल्कि रथयात्रा जैसे पवित्र आयोजन की आत्मा के खिलाफ है। हमने इसे कनाडा सरकार के सामने सख्ती से उठाया है और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की अपेक्षा की है।"
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख
बीजेडी प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – "यह घटना न केवल वैश्विक श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाती है, बल्कि ओडिशा के लोगों के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक है।"
भारतीय समुदाय ने की सख्त कार्रवाई की मांग
विदेशों में बसे भारतीय समुदाय और प्रवासी भारतीयों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। सभी ने कनाडाई प्रशासन से मांग की है कि इस अपमानजनक हरकत में शामिल दोषियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।