उड़ान भरते ही पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश होकर नदी में गिरा, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:15 PM (IST)

International Desk: मलेशिया के जोहोर राज्य में पुलिस का एक हेलिकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया। नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी आने पर पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, लेकिन हेलिकॉप्टर सीधा नदी में जा गिरा। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार पांचों लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुधवार सुबह 9:51 बजे हुआ। हेलिकॉप्टर ने तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी आ गई। मजबूरी में पायलट ने नदी में लैंडिंग की। नदी में गिरते ही समुद्री पुलिस बल ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को पास के मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के जेटी पर लाया गया। घायलों को जोहोर बारू के सुल्ताना अमीना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

मलेशिया की सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर फ्रांस निर्मित एयरबस AS355N मॉडल था, जो एक लाइट यूटिलिटी सिंगल रोटर हेलिकॉप्टर है। इस मॉडल का उत्पादन 1975 से 2016 तक हुआ था। मलेशियाई पुलिस को यह हेलिकॉप्टर 1996 में मिला था। इसे बदलने के लिए पिछले साल ही नए टेंडर जारी किए गए थे। हादसे की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो करेगा। इससे पहले अप्रैल 2025 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। हडसन नदी में हुए इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में सीमेंस कंपनी के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News