खिलौनों की तरह हवा में उछली कारें, सड़कों पर दिखा तबाही का खौफनाक मंजर, इजरायल-ईरान जंग की वीडियो देख कांपे लोग

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इजरायल-ईरान जंग भले ही थम गई हो लेकिन इसके खौफनाक नतीजे अब भी सामने आ रहे हैं। इस युद्ध के आखिरी दिनों में इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में एक बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है।

ऑपरेशन 'राइजिंग लायन' के तहत हुआ हमला

इजरायल ने यह हमला “राइजिंग लायन” नाम के एक सैन्य ऑपरेशन के तहत किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इजरायली एयरफोर्स ने तेहरान के डिस्ट्रिक्ट-1 में एक सरकारी इमारत को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं। हमले में दो मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से एक सीधे इमारत पर गिरी और दूसरी चूक कर पास की सड़क पर जा गिरी।

तजरीश राउंडअबाउट पर तबाही, कारें बनीं खिलौने

दूसरी मिसाइल तेहरान के तजरीश राउंडअबाउट पर गिरी, जहां कई गाड़ियां खड़ी थीं। धमाके की ताकत इतनी ज्यादा थी कि वहां खड़ी कारें खिलौनों की तरह कई फुट ऊपर उड़ गईं। वीडियो में साफ दिखता है कि किस तरह आसपास की इमारतें ध्वस्त हो गईं और सड़कों पर तबाही मच गई।

<

>

935 ईरानी मारे गए, सैन्य ठिकानों पर हमला

इस 12 दिन के युद्ध में इजरायल की तरफ से किए गए हमलों में ईरान के कई टॉप जनरल, सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। कुल 935 ईरानी नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सैकड़ों इमारतें खंडहर हो गईं और कई सैन्य व परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए।

ईरान ने भी किया पलटवार, इजरायल को हुआ नुकसान

हालांकि, ईरान ने भी जवाबी हमला किया जिसमें इजरायल के 26 नागरिक मारे गए। आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) के अनुसार, ईरान ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों और कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था।

जांच में जुटा इजरायल रक्षा मंत्रालय

इजरायल ने इन हमलों को लेकर अब आंतरिक जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मिसाइलों की सही दिशा तय करने में क्या गड़बड़ी हुई और क्या इसे रोका जा सकता था।

दुनियाभर में दहशत, वीडियो बना चेतावनी

यह वीडियो दुनिया के लिए एक चेतावनी की तरह है कि आधुनिक युद्ध कितने विनाशकारी हो सकते हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर चिंता जताई और युद्ध की भयानकता पर चर्चा की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News