भूकंप के झटकों से दहला यह देश, इमारतें गिरीं, चीखते चिल्लाते लोगों का Video वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:46 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला में मंगलवार सुबह भूकंप के जोरदार झटकों से धरती काँप उठी जिससे लोगों में दहशत फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप से कुछ इमारतों को नुकसान पहुँचा है। अधिकारियों ने तुरंत लोगों से सुरक्षा के लिए बिल्डिंग्स खाली करने की अपील की। शुरुआती भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई जिसके बाद कई और झटके महसूस किए गए।

 

ग्वाटेमाला सिटी से 60 KM दूर था केंद्र

यह भूकंप ग्वाटेमाला सिटी से लगभग 60 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया। बाद में महसूस किए गए झटकों की तीव्रता 3.9 से लेकर 5.6 तक मापी गई जिसने लोगों के बीच घबराहट और बढ़ा दी।

 

कितना हुआ नुकसान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप से कुछ इमारतों को नुकसान पहुँचा है, लेकिन अभी तक किसी तरह के बड़े जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन (CONRED) ने लोगों को एहतियात के तौर पर अपने घर खाली करने के लिए कहा। कई प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी टीमों को तुरंत भेजा गया, ताकि किसी भी परेशानी का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।

 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरें

भूकंप के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों से कुछ इमारतें गिर गई हैं। लोग मलबे को हटाने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आ रहे हैं और घरों के आगे सड़कों पर मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है। कुछ जगहों पर तो पूरी इमारतें ढह गई हैं। भूकंप के इन झटकों से हुए कुल नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News