आज एक बार फिर कम कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा गैलेक्सी On Nxt (64GB) स्मार्टफोन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 11:04 AM (IST)

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल अप्रैल महीने में अपने गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट (64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट) को 16,900 रुपए में लाच किया था। वहीं, अब यह स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर 12,900 रुपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यानी ग्राहक आज होने वाली एक घंटे की सेल में इसे 12,900 रुपए की कीमत के साथ खरीद पाएंगे।

 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच
प्रोसैसर  1.6GHz ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,300mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n 2.4GHz), वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटुथ 4.1, GPS, माइक्रो USB पोर्ट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News