Redmi 15C 5G हुआ लॉन्च, मिलेगी 2 दिन लंबी बैटरी लाइफ और दमदार चिपसेट, जानें कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन REDMI 15C 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अफोर्डेबल 5G हैंडसेट है, जिसमें 6000mAh की बैटरी, 6.9 इंच का डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिलता है।

कीमत और वैरिएंट
REDMI 15C 5G की शुरुआती कीमत ₹12,499 रखी गई है, जिसमें 4GB + 128GB मॉडल शामिल है। वहीं, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹13,999 है। टॉप एंड वेरिएंट की कीमत ₹15,499 रखी गई है, जिसमें 8GB + 128GB मॉडल मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट सिंगल चार्ज में 2 दिन से ज्यादा चलेगा।

यह हैंडसेट 11 दिसंबर से Amazon.in, Xiaomi के ऑफिशियल पोर्टल और Xiaomi रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। REDMI 15C 5G को तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है – डस्क पर्पल, मूनलाइन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक। कंपनी ने इसके साथ 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है।

स्पेसिफिकेशन्स
REDMI 15C 5G में 6.9 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 660 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

चिपसेट और स्टोरेज
REDMI 15C 5G में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Arm Mali-G57 MC2 GPU भी मिलता है। यूजर्स की जरूरत के अनुसार इसमें 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X RAM के विकल्प उपलब्ध हैं। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8MP का है।

बैटरी और चार्जिंग
REDMI 15C 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 2.2 दिन तक चलेगा। यह फोन डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है। तुलना के लिए, REDMI 14C 5G में 5160mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News