iPhone 17e: A19 चिप के साथ अगले साल होगा लॉन्च! लीक में सामने आई कीमत और फीचर्स

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को इस साल सितंबर में पेश किया गया था। अब अमेरिकी तकनीकी दिग्गज Apple इस लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है और iPhone 17e को इसमें जोड़ने वाला है। इस बीच अपकमिंग iPhone 17e के कैमरा और चिप से जुड़ी जानकारी भी लीक हुई है। इसके साथ ही हैंडसेट की लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आई हैं।

iPhone 17e की लॉन्चिंग कब होगी?
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17e को iPhone 16e का अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर अगले साल यानी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में इस डिवाइस के 8 मिलियन यूनिक यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि यह यूजर्स को पसंद आया, तो Apple आवश्यकतानुसार यूनिट की संख्या बढ़ा देगा।

iPhone 17e में मिलने वाले फीचर्स
अपकमिंग iPhone 17e में LTPS OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो पतले बेजल्स के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 18MP का फ्रंट कैमरा और 48MP का रियर कैमरा मिलने की संभावना है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें A19 चिप का इस्तेमाल होगा। स्टोरेज की बात करें तो iPhone 17e में 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम और USB Type-C पोर्ट दिए जा सकते हैं।

iPhone 17e की कीमत कितनी हो सकती है?
एप्पल ने फिलहाल iPhone 17e की लॉन्चिंग या कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन पुरानी लीक्स के अनुसार, इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 55,000 से 60,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन ग्राहकों के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

iPhone 16e की डिटेल्स
Apple ने iPhone 16e को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.1-inch का OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें A18 चिप और iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो iPhone 16e की बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे तक चलती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News