Apple iPhone Air की कीमत में बड़ी गिरावट, जानें कहां मिल रहा सबसे पतले फोन पर भारी डिस्काउंट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप लंबे समय से iPhone Air खरीदने का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपके लिए बिल्कुल सही मौका है। सितंबर 2025 में लॉन्च हुआ यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान भारी कीमत कटौती के साथ उपलब्ध है। सेल में प्रीमियम iPhone मॉडल पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है, जिससे ग्राहकों में खरीदारी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

कहां मिल रहा iPhone Air पर भारी डिस्काउंट
रिलायंस डिजिटल पर iPhone Air के दामों में बड़ी कमी देखने को मिली है। स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट की गई है। 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से घटाकर 1,09,900 रुपये कर दी गई है। 512GB मॉडल अब 1,39,900 रुपये के बजाय 1,28,900 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 1TB वेरिएंट सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है, जिसकी कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,46,900 रुपये हो गई है। इसके साथ ही बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारों के लिए यह डील और भी आकर्षक हो गई है।

iPhone Air
iPhone Air अपने डिजाइन की वजह से भी काफी चर्चा में रहा है। यह Apple द्वारा बनाया गया सबसे पतला iPhone है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। iPhone 17 सीरीज की तुलना में भी यह फोन अधिक स्लिम है और मजबूत Ceramic Shield बॉडी के साथ आता है, जिसे साधारण ग्लास से चार गुना ज्यादा मजबूत माना जाता है। फोन में 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। यह Cloud White, Light Gold, Sky Blue और Space Black जैसे प्रीमियम रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S24 पर भी भारी छूट
सिर्फ iPhone ही नहीं, Samsung Galaxy S24 (Snapdragon मॉडल) की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। Flipkart पर इसका 8GB + 128GB वेरिएंट 47,999 रुपये में लिस्टेड है, जो बैंक ऑफर के साथ घटकर 40,999 रुपये तक पहुंच जाता है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जा रहा है, जिससे यह स्मार्टफोन डील भी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News