OnePlus Ace 6T: लॉन्च हुआ 8300 mAH की दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क : OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T को चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में OnePlus 15R के नाम से पेश करने वाली है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है, जो फिलहाल किसी भी मास मार्केट स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है।
बड़ी बैटरी और चार्जिंग
OnePlus 15R में 8300mAh की बैटरी दी गई है। यह वर्तमान में उपलब्ध अधिकांश फोन की तुलना में काफी बड़ी बैटरी है, क्योंकि ज्यादातर स्मार्टफोन में लगभग 7500mAh की बैटरी ही मिलती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत और ग्लोबल मार्केट में फोन को इसी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा या इसमें कुछ बदलाव होंगे। फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.83-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Oppo Crystal Shield ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा।
OnePlus 15R में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और यह Android 16 आधारित ColorOS 16 पर काम करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का मेन लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कीमत और लॉन्च
भारत में OnePlus 15R की कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि फोन की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है। चीन में इस फोन की कीमत 2599 युआन (लगभग 33,150 रुपये) से शुरू होती है, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 16GB RAM + 1TB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 3899 युआन (लगभग 49,730 रुपये) में लॉन्च हुआ है। फोन को भारत में 17 दिसंबर को OnePlus 15R नाम से लॉन्च किया जाएगा।
