Samsung galaxy z trifold: Samsung का पहला ''ट्राई-फोल्ड'' स्मार्टफोन, जानें तीन स्क्रीन वाले फोन के धांसू फीचर्स और कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 05:45 PM (IST)
नेशनल डेस्क : लंबे समय के इंतजार के बाद सैमसंग ने अपना पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold पेश कर दिया है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह फोन पेश किया गया। कंपनी के अनुसार, सबसे पहले यह फोन 12 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च होगा। इसके बाद इसे अमेरिका, चीन, ताइवान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उपलब्ध कराया जाएगा। आइए इस फोन के फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फोन पर मिलेगा डेस्कटॉप का अनुभव
Galaxy Z TriFold फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन की आउटर स्क्रीन सामान्य स्मार्टफोन जैसी दिखती है, लेकिन इसे अनफोल्ड करने पर कुल डिस्प्ले 10 इंच का हो जाता है। अनफोल्ड होने पर इस फोन की हर स्क्रीन पर अलग-अलग ऐप्स यूज किए जा सकते हैं। यानी एक ही समय में यूजर 6.5 इंच की तीन स्क्रीन पर अलग-अलग काम कर सकेगा।
सैमसंग ने इस फोन के लिए DeX सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है, जिससे उपयोगकर्ता डेस्कटॉप वर्जन का अनुभव ले सकते हैं। DeX मोड में यह फोन चार अलग-अलग वर्कस्पेस के रूप में काम करेगा और हर वर्कस्पेस पर एक साथ पांच ऐप्स रन किए जा सकते हैं।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। Galaxy Z TriFold में 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो फोल्डेबल फोन में सैमसंग की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।
मजबूती और सुरक्षा पर ध्यान
सैमसंग का कहना है कि उन्होंने फोन के टाइटैनियम हिंज, एल्युमिनियम फ्रेम और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को विशेष रूप से रिफाइन किया है, जिससे यह लॉन्ग-टर्म ड्यूरैबिलिटी प्रदान करेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर एक बार डिस्प्ले रिपेयर कराने पर यूजर को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, अगर कोई यूजर फोन को गलत तरीके से बंद करने की कोशिश करेगा, तो फोन नोटिफिकेशन और स्क्रीन वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करेगा।
कीमत कितनी होगी?
दक्षिण कोरिया में Galaxy Z TriFold फोन 2,450 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.20 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अन्य देशों में इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने कहा कि 12 दिसंबर को लॉन्च होने के बाद बाकी मार्केट्स में इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आएगी।
