माउंटेन डे स्पैश्ल: तस्वीरों में देखिए 3000 फीट पर बना वंडरफूल टेंपल

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 01:35 PM (IST)

दक्षिण एशिया के हिमालय पर स्थित है भूटान। यह भारत का पड़ोसी देश है और उससे बहुत अच्छे संबंध रखता है। सांस्कृतिक और धार्मिक तौर पर इसका जुड़ाव तिब्बत से है। आज इंटरनेशनल माउंटेन डे के अवसर पर जानिए भूटान में हजारों फीट ऊंची चट्टान पर बने वंडरफूल बौद्ध मठ के बारे में। पारो घाटी को टाइगर नेस्ट मठ या ताक्तशांग मोनेस्ट्री हाइक के नाम से भी जाना जाता है।

टाइगर नेस्ट मठ पवित्र और वंडरफूल टेंपल है जो 3000 फीट ऊंची चट्टान पर स्थित है। मान्यता है की इस मठ की स्थापना 1692 में हुई थी। इसके बाद इसका जीर्णोद्धार 1998 में हुआ। बौद्ध भिक्षुओं को करीब से जानने के लिए यह स्थान बहुत महत्वपूर्ण है। 

इस मठ के दर्शन करने हों तो पगडंडीनुमा रास्ता पैदल चलकर तय करना पड़ता है। दूर से देखने पर ऐसा प्रतित होता है जैसे मठ को पहाड़ी के एक किनारे पर धागों से बांधकर लटकाया हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News