सिख ग्रंथी ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की कार्रवाई शुरू कर रचा इतिहास
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 08:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाशिंगटन (प.स.): न्यूजर्सी के एक सिख ग्रंथी ने प्रतिनिधि सभा की कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रार्थना की जो इतिहास में पहली बार हुआ है। न्यूजर्सी में पाइन हिल गुरुद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी जसविंद्र सिंह ने शुक्रवार को सदन में प्रार्थना करने के साथ दिन की कार्रवाई का आगाज किया। आमतौर पर कार्रवाई शुरू होने से पहले एक पादरी प्रार्थना करता है।
सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने घोषणा की कि सिंह कार्रवाई की शुरुआत करेंगे। प्रार्थना के तुरंत बाद कांग्रेस सदस्य डोनाल्ड नोक्रोस ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। जसविंद्र सिंह अमरीका की प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) में प्रार्थना करने वाले पहले सिख ग्रंथी हैं।
नोक्रोस ने कहा, ‘‘आज रचा गया इतिहास यह याद दिलाता है कि अमरीका धर्म की स्वतंत्र अभिव्यक्ति का स्वागत करता है और उसे अहमियत देता है ।