Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से होगी शुरू
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): भारत ने शनिवार को जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने की घोषणा की। 5 साल के अंतराल के बाद यह यात्रा होने जा रही है।
यात्रा फिर से शुरू करने को भारत और चीन द्वारा संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि दोनों देशों ने पिछले साल अक्तूबर में एक समझौते के तहत डेमचोक और देपसांग के टकराव वाले शेष 2 बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी पूरी कर ली थी।