Adi Kailash Yatra: आदि कैलाश यात्रा 2 मई से होगी शुरू
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पिथौरागढ़ (प.स.): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा आधिकारिक रूप से 2 मई को एक पारंपरिक धार्मिक समारोह के साथ शुरू होगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
धारचूला के उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए ‘इनर लाइन परमिट’ जारी करने का कार्य धारचूला में 30 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का संचालन 30 अप्रैल से 30 जून तक और मानसून के बाद 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक दो चरणों में किया जाएगा।