Washington: जाति भेदभाव हिंदू प्रथाओं का अभिन्न अंग कहने वाले कैलिफोर्निया विभाग पर मुकदमा
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वाशिंगटन (प.स.): अमरीका में एक हिंदू संगठन ने कैलिफोर्निया नागरिक अधिकार विभाग (सी.आर.डी.) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि विभाग ने राज्य में रहने वाले हिंदुओं के कई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एच.ए.एफ.) और अन्य द्वारा दायर संशोधित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विभाग ने यह गलत कहा है कि जाति व्यवस्था और जाति-आधारित भेदभाव हिंदू उपदेशों और प्रथाओं का अभिन्न अंग हैं और ऐसा करके विभाग ने कैलिफोर्निया में हिंदुओं के अधिकारों का उल्लंघन किया है।