आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 12:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 4 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहू देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक कुछ अलग ही मनोस्थिति वाले होते हैं। इन लोगों के जीवन में कोई न कोई उतार-चढ़ाव चलता ही रहता है। मूलांक 4 वाले जातकों को अपने जीवन में बहुत सी परेशानी अथवा अड़चनों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण बहुत बार ये लोग हताश होकर प्रयास करना छोड़ देते हैं और किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं कर पाते। मूलांक 4 वाले लोगों को चाहिए अपना ध्यान एक दिशा में केंद्रित करके आगे बढ़े अथवा अपने लक्ष्य की तरफ लगातार प्रयासरत रहें। संघर्ष एवं मुश्किलें जीवन के दूसरे पहलू का ही एक हिस्सा है, जो आपकी क्षमताओं को निखारने का काम करते हैं। मूलांक 4 वाले जातक काफी कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं। ये लोग हर चीज के उस पहलू को सोचते व देखते हैं, जिसे सामान्य जन नहीं देख पाते। मूलांक 4 वाले पुरानी रूढ़ीवादी परंपराओं को नहीं मानते। बहुत बार इन्हें यह गैर पंरपरावादी कहकर समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग कर दिया जाता है। फिर भी ये लोग समाज में परिवर्तन लाने के लिए लगातार काम करते रहते हैं।

PunjabKesari Birthday

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आप कुछ नए कार्य को शुरू करने की योजना तो बनाएंगे परंतु उन्हें संपन्न होने में अभी समय लगेगा। पिता की सेहत का ख्याल रखें। पैसा उधार लेने की जरूरत महसूस हो सकती है। जनवरी के महीने में कारोबार अथवा व्यापारिक लेन-देन में सावधानी बरतें। चीजों को भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ बुद्धि अथवा तर्क के तराजू पर भी तोलें। फरवरी के महीने में शोध के क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। जिसके चलते आप अपने कार्य में शुभ परिणाम प्राप्त करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग किसी विदेशी तकनीक को सीखने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। मार्च के महीने में घर में बड़ों से बहस हो सकती है। उन्हें आपके कार्य करने का तरीका शायद पसंद न आए। नई पीढ़ी के नजरिए को अनैतिकता से दूर रखें। अप्रैल व मई का समय  विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। मई के महीने का समय काफी मौज-मस्ती में बिताएंगे। जून के महीने में घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। किसी की बातों में आकर कोई ऐसा कार्य न करें, जो बाद में मानहानि का कारण बने। जुलाई के महीने में भागदौड़ लगी रहेगी। संघर्ष ज्यादा होंगे। दाम्पत्य जीवन के सुखों के नजरिए से समय फिर भी बेहतर है। अगस्त के महीने में किसी दोस्त से अच्छी सलाह प्राप्त होगी। भाई से विशेष मदद प्राप्त हो सकती है। आपकी सोच को एक नई दिशा मिलेगी। सितंबर के महीने में ऑफिस में बॉस के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। नवंबर के महीने में बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। दिसंबर के महीने का समय थोड़ा सूझबूझ के साथ बिताएं। अपने विचारों को एक अच्छी सलाह, एक अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करें।

PunjabKesari Birthday
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती  की आराधना करें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमान जी की प्रतिमा से सिंदूर लेकर मस्तक पर तिलक करें।

लोहे अथवा चमड़े की वस्तुओं का लेन-देन न करें।

काला-सफेद कम्बल मंदिर में दान दें।

किसी धर्म स्थल पर सेवा करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

PunjabKesari Birthday


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News