आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 11 जून में जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 2 होता है जिनके स्वामी चंद्र देव हैं। मूलांक 2 वाले जातक कोमल स्वभाव वाले और मृदुभाषी होते हैं। ये लोग जल्दी से किसी को अपशब्द नहीं कहते। किसी भी प्रकार की बहस में नहीं पड़ते। लड़ाई-झगड़े और क्रोध से बहुत दूर रहते हैं। किसी भी बात पर विवाद इन्हें पसंद नहीं है। मूलांक 2 वाले जातक बहुत शर्मीले होते हैं। अपने मन की बात दूसरों को जल्दी से नहीं कह पाते। जिसके कारण उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। मूलांक 2 वाले जातक किसी को दुखी नहीं देख सकते। ये लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। जबकि स्वयं अंदर ही अंदर किसी न किसी बात को लेकर चिंतित रहते हैं परंतु अपनी चिंता दूसरों पर जाहिर नहीं करते। मूलांक 2 वाले जातक कल्पनाशील होते हैं। इनकी कल्पना का स्तर बहुत गहरा होता है। यदि जन्मतिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 2 वाले जातकों को एक अच्छे कवि के रूप में उभरते हुए देखा गया है। बहुत बार मूलांक 2 वाले जातकों में पूर्वाभास की शक्ति को भी महसूस किया गया है। मूलांक 2 वाले जातकों का परिवार में अपनी माता के साथ घनिष्ठ संबंध होता है। इन लोगों की शिक्षा अच्छी रहती है। मूलांक 2 वाले जातकों की एकाग्रता शक्ति अच्छी होती है। ये लोग हर कार्य को ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करते हैं।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए निजी स्तर पर ज्यादा सक्रिय रहेगा। इस साल स्वयं के रखरखाव पर ज्यादा ध्यान देंगे। जीवन में कोई प्रेम संबंध भी दस्तक दे सकता है। जून के महीने में अपने सभी कामों को समय से पूरा करने में सफल रहेंगे। जुलाई के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें। भावनाओं में आकर किसी को अपना भेद न बताएं। सितंबर के महीने में निजी जरूरतों पर धन खर्च होगा। अक्टूबर के महीने का समय कुछ चिंताएं लेकर आएगा। आपका मन धर्म की तरफ रुझान कर सकता है। नवंबर के महीने में काम की अधिकता बनी रहेगी। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। दिसंबर के महीने का समय मिले जुले परिणाम लेकर आएगा जो कि आपकी सूझ-बूझ और अंतिम निर्णय पर निर्भर करते हैं। अपने जोश और उत्साह को सही दिशा में लगाकर अपने कामों को पूरा करने की कोशिश करें।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने का समय सरकारी लाभ की उम्मीद लेकर आएगा। संतान पक्ष की तरफ से कुछ चिंताएं बनी रहेंगी। फरवरी के महीने में कोर्ट-कचहरी के मामले सामने आ सकते हैं। मार्च के महीने में वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। अप्रैल के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने मनोबल में वृद्धि महसूस करेंगे और काम करने में आपका मन लगेगा। मई के महीने का समय भी अच्छा है। किसी को उधार दी हुई धनराशि वापस मिल सकती है।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं। पक्षियों को हरी मूंग की दाल का दाना डालें। छोटी कन्या को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें। यथासंभव चांदी के पात्र में जल पीएं। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। काले और नीले रंग से परहेज करें। जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। यथासंभव शिवलिंग पर जलाभिषेक करते रहें।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News