आप का राशिफल- 30 जनवरी, 2020

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 10:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
31 जनवरी 2020, शुक्रवार विक्रमी सम्वत् 2076, माघ प्रविष्टे 18, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 11, (माघ), हिजरी साल 1441, महीना जमादि उल्सानी, तारीख 5, सूर्योदय प्रात: 7.25 बजे, सूर्यास्त सायं 5.57 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र रेवती (सायं 6.10 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र आश्विनी, योग साध्य (31 जनवरी दिन-रात तथा 1 फरवरी प्रात: 5.59 तक) तथा तदोपरांत योग शुभ, चन्द्रमा मीन राशि पर (सायं 6.10 तक) तथा तदोपरांत मेष राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक रहेगी (सायं 6.10 तक), सायं 6.10 तक जन्मे बच्चे को रेवती नक्षत्र की तथा उसके बाद आश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां। 
PunjabKesari,30 january 2020, rashifal, Kundli tv, Horoscope, daily horoscope, Thursday horoscope, punjab kesari, horoscope news in hindi, zodiac signs, rashifal in hindi, rashifal, astrology in hindi, jyotish shastra, jyotish gyan

दिशा शूल: पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए, राहू काल प्रात: साढ़े दस से दोपहर बारह बजे तक।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: श्री गुरु हरि राय जी का प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर) विश्व कोढ़ दिवस।

इसके अलावा कुछ जगहों पर बसंत पंचमी का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जिस कारण आज भी बहुत से जगहों पर इनकी विशेष पूजन-अर्चना करने का विधान रहेगा। बता दें हिंदू धर्म में देवी सरस्वती को विद्या व कला की अधिष्ठात्री देवी कहा गया है। इसीलिए कहा जाता है जिस जातक को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना हो उन्हें इनकी पूजा ज़रूर करनी चाहिए। क्योंकि अगर इनकी कृपा होती है तो जातक को पढ़ाई कला, साहित्य आदि में कभी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। 
PunjabKesari, Devi Saraswati, Mata saraswati
इस दिन देवी सरस्वती की अपार कृपा पाने के लिए सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करके उत्तर-पूर्व दिशा में मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। फिर इस पर सफ़ेद चंदन, पीले और सफ़ेद फूल अर्पित करके आरती उतारें। दूध, दही, घी, शकर,शहद और तुलसी मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाने के बाद इस मंत्र का जप 108 बार करें। 

मंत्र- ।। ॐ ऐं सरस्वत्यै नम: ।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News