Tirupati Balaji Mandir: तिरुमाला मंदिर में 1 करोड़ रुपए दान करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुमाला (वार्ता): तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टी.टी.डी.) ने गुरुवार को कहा कि तिरुमाला मंदिर को 1 करोड़ रुपए दान करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। टी.टी.डी. के सूत्रों के मुताबिक विशेष त्यौहारों को छोड़कर अन्य दिनों में दान करने वाले श्रद्धालु उन्हें दी जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 1 करोड़ रुपए दान करने वाले दानकर्त्ता 4 अन्य लोगों के साथ तीन दिनों के लिए श्रीवारी सुप्रभात सेवा के दर्शन और 3 दिन तक ब्रेक दर्शन तथा 4 दिनों के लिए सुपथम दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही, उन्हें 10 बड़े लड्डू, 20 छोटे लड्डू, एक दुपट्टा, एक ब्लाऊज, 10 महाप्रसादम पैकेट, एक बार वैदिक आशीर्वाद के साथ-साथ 3 दिनों के लिए 3000 रुपए के कमरे में रहने की सुविधा मिलेगी।