आने वाले 1 सप्ताह तक आएंगे ये व्रत-त्यौहार

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 09:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

5 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2020 तक पर्व, दिवस तथा त्यौहार

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 23, चैत्र शुक्ल तिथि द्वादशी, रविवार, विक्रमी संवत् 2077, राष्ट्रीय शक संवत् 1942, दिनांक 16 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 29, वैशाख कृष्ण तिथि चतुर्थी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 5 अप्रैल प्रदोष व्रत, श्री विष्णु दमनोत्सव, श्री जगजीवन राम जयंती, समता दिवस, मेला नलवाड़ (घुमारवीं, हिमाचल) प्रारंभ, 6 अप्रैल अनंग त्रयोदशी, श्री महावीर जयंती (जैन), दमनक चतुर्दशी, मेला माता कांसा देवी (मोहाली) प्रारंभ, 7 अप्रैल श्री सत्य नारायण व्रत, श्री शिव दमनोत्सव, विश्व स्वास्थ्य दिवस, मेला हथीहरा (कुरुक्षेत्र), 7-8 अप्रैल श्री हनुमान जयंती (दक्षिण भारत), 8 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा (स्नान-दानादि कार्येषु), वैशाख स्नान प्रारंभ, 9 अप्रैल शब-ए-बारात (मुस्लिम), 10 अप्रैल गुड फ्राइडे (क्रिश्चियन), 11 अप्रैल श्री गणेश चतुर्थी व्रत, सती अनुसूइया जयंती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News