Stock Market Astrology: वक्री हुए शनि, सूर्य कर्क में आएंगे, बुध भी वक्री होंगे, पलटेगी बाजार की चाल
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकल के लिहाज से यह सप्ताह काफी अहम रहने वाला है, 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो जाएंगे। 16 जुलाई शाम को सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे और यहां पहले से गोचर कर रहे बुध के साथ युति करेंगे, सूर्य के साथ युति में आए बुध 18 जुलाई को सुबह 10.13 पर वक्री हो जाएंगे और इसी दिन से बाजार की चाल-पलट जाएगी और बाजार इसी दिन से वापसी कर सकता है। शनि 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे और इस दौरान 138 दिन तक हमें मेटल शेयरों और बेस मेटल्स के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है।
14 जुलाई को चन्द्रमा कुंभ राशि में राहु और केतु के मध्य गोचर करेंगे और राहु के शतभिषा नक्षत्र में रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में उतार-चढ़ाव लाने का काम कर सकती है लिहाजा इस दिन बाजार में संभल कर ट्रेड करें।
15 जुलाई को चन्द्रमा कुंभ राशि में राहु और केतु के मध्य गोचर करेंगे और गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में तेजी लाने का काम कर सकती है और इस दिन ख़ास तौर पर मेटल और बैंकिंग शयरों में फोकस बन सकता है।
16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में आकर बुध के साथ युति करेंगे। यह युति 16 अगस्त तक चलेगी। सूर्य और बुध की युति बाजार में तेजी की कारक होती है। चन्द्रमा इस दिन शनि के उत्तर भादप्रद नक्षत्र में शनि के ऊपर से मीन राशि में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन मेटल शेयरों में अच्छा फोकस बन सकता है। बाजार में इस दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है।
17 जुलाई को चन्द्रमा बुध के रेवती नक्षत्र में मीन राशि में शनि के ऊपर से गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में संभल कर ट्रेड करें। इस दिन बैंकिंग, फाइनेंस और आई टी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
18 जुलाई को बुध कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे जबकि चन्द्रमा इस दिन केतु के अश्वनी नक्षत्र में मेष राशि में गोचर करेंगे। बुध का वक्री होना बाजार में उतार-चढ़ाव का काम कर सकता है और बाजार फ्लेट टू नेगेटिव रह सकता है लिहाजा इस दिन संभल कर ट्रेड करें। इस दिन कम्युनिकेशन के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आएगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728