Market Astrology (23 जुलाई से 29 जुलाई तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (23 जुलाई से 29 जुलाई तक) के दौरान तीन ग्रहों की पोजिशन में बदलाव होना है। बुध पश्चिम में अस्त होना है तथा शुक्र एवं मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इनके अतिरिक्त मंगल बुध नक्षत्र पर तथा बृहस्पति नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति बदलते हैं। आलोच्य सप्ताह का आखिरी हिस्सा ज्यादा इंपोर्टैंट होगा क्योंकि ग्रह योग में दो बार बदलाव होने के कारण रुख परिवर्तन भी होने की आशा है।
यूं तो आमतौर पर पिछले सप्ताह वाला रुख ही शुरू सप्ताह से चल पड़ेगा, किन्तु सप्ताह के आखिरी हिस्से पर मार्कीट पर नजर रखनी सही रहेगी। इस सप्ताह में 23, 24, 28, 29 जुलाई खास दिन समझें।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति में 23 जुलाई शाम 7 बजे के बाद एक तरफा झटका आने की आशा, 28 जुलाई रेट गिर सकते हैं। 28 जुलाई शाम पौने 8 बजे के बाद या 29 जुलाई को भी रेटों के टूटने की आशा है।
कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में शुरू सप्ताह से आम रुझान तेजी का, 24 जुलाई, 28 तथा 29 जुलाई मंदी के झटके आने की आशा। शेयर मार्कीट में 24 जुलाई एकतरफा झटका किन्तु 28-29 जुलाई दोनों दिन मंदी के झटके आ सकते हैं।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 23 जुलाई कमीबेशी, 23 जुलाई शाम 7 बजे के बाद एकतरफा झटका आएगा। 24-25 जुलाई को रेट स्टेबल रहेंगे, 26-27 जुलाई को मार्कीट की छुट्टी, 28 जुलाई झटका के साथ बाजार के टूटने की आशा, फिर 28 तारीख रात पौने आठ बजे के बाद तथा 29 जुलाई को बाजार पर नजर रखें। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में इस सप्ताह में उठापटक का जोर रहेगा वैसे 23, 24, 28, 29 खास दिन समझें।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मास तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 24, 28, 29 जुलाई को मंदा तेजी लगाकर काम करने वाले लाभान्वित रहेंगे। हाजिर मार्कीट में बेशक लवाल नजर तो आएगा किन्तु मार्कीट में अस्थिरता के कारण काम करने से बचेगा। 24 तारीख जोरदार उठा-पटक, फिर 28, 29 जुलाई बिकवाल कुछ एक्टिव दिखेगा।