Market Astrology (16 जुलाई से 22 जुलाई): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई) के दौरान दो सितारों की पोजीशन में बदलाव होता है। सूर्य, मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि पर प्रवेश करता है, जबकि कर्क राशि पर चल रहा बुध वक्री होता है। इनके अतिरिक्त सूर्य, शुक्र तथा केतु नक्षत्र पर तथा राहू नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति भी चेंज करते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग तथा अन्य ग्रहों की पोजीशन का जायजा लेने से मालूम देता है कि यह सप्ताह इंपोर्टैंट होगा क्योंकि इसमें होने वाली उठा-पटक के साथ-साथ एक रुख के बने रहने की आशा भी हो सकती है।
यूं तो आलोच्य सप्ताह में भी तेजी का रुख बने रहने की उम्मीद दिखती है, किन्तु पक्की बात यही है कि 16 जुलाई शाम सवा पांच-साढ़े पांच बजे के बीच जो रुख भी बन गया वही रुख पक्के तौर पर आलोच्य सप्ताह पर प्रभावी रहेगा। इस सप्ताह में 16, 17, 18, 21 जुलाई खास दिन-वैसे 16 जुलाई शाम साढ़े पांच बजे के बाद तथा 18 जुलाई एक तरफे झटके आने की आशा।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 16 जुलाई शाम साढ़े पांच बजे के करीब बना रुख सप्ताहांत तक जारी रहेगा-वैसे 18 जुलाई रेटों में उछाल आ सकता है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 16 जुलाई शाम साढ़े पांच बजे के बाद जो रुख बना, वह आगे जारी रहेगा। वैसे 18 तथा 21 जुलाई दोनों दिन बाजार स्टेबल रहेगा। शेयर मार्कीट में 16 जुलाई को पिछला रुख रहेगा। 17 जुलाई को बाजार ने जो रुख पकड़ लिया, ख्याल है कि वही रुख आगे चलता जाएगा। बीच में 18 जुलाई एकतरफा झटका जबकि 21-22 जुलाई रुख में मजबूती तथा उठा-पटक।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 16 जुलाई शाम साढ़े पांच बजे के करीब जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख मोटे तौर पर 22 तारीख तक जारी रहेगा। बीच में 18 तथा 21 तारीख को बाजार रुख पर नजर रखें। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में आम रुझान तेजी का बना रहेगा, फिर भी 17 तारीख के रुख को देखकर काम करें।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मास तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 17, 18, 21 जुलाई को रेटों में स्टेबिलिटी बनी रहेगी। हाजिर मार्कीट में यदि 17 जुलाई को ग्राहकी तथा माल की मांग बढ़े तो समझें कि आगे सप्ताह भर तेजी का सिलसिला बना रहेगा।