Jagannath Temple Opened: श्री जगन्नाथ मंदिर खुला, 3 दिन बंद रख रोगाणु मुक्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पुरी (ओडिशा): श्री जगन्नाथ मंदिर 31 दिसंबर से तीन दिनों तक बंद रहने के बाद एक बार फिर सोमवार को भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंदिर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए साल के आसपास भीड़ से बचने के लिए 12वीं शताब्दी के मंदिर को बंद कर दिया गया था। 

इन तीन दिन के दौरान पुजारियों और सेवकों ने मंदिर में सभी अनुष्ठान किए। मंदिर को रोगाणुमुक्त करने का काम भी किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News