बुधवार के दिन इस मंत्र से करें गणपति और बुध देव को प्रसन्न
punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 12:18 PM (IST)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बुधवार के दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह की पूजा करना चाहिए। क्योंकि गणपति को बुद्धि का कारक माना जाता है। इसीलिए कहते हैं कि अगर किसी को किसी प्रकार की कड़ा प्रतियोगिता में सफलत प्राप्त करनी हो या शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना हो तो उसे बुधवार के दिन कुछ खास प्रकार की विधि से इन दोनों का पूजन करना चाहिए। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि बुध ग्रह बुद्धिमत्ता और बोलने की क्षमता को तेज़ करने में सहायक होते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मज़बूत हो तो इनके शुभ प्रभावों के चलते ऐसे व्यक्ति के विद्वान, शिक्षक, कलाकार और सफल व्यवसायी बनने के कई चांसेस रहते हैं।
जानिए बुध देव की प्रसन्नता के लिए एक आसान मंत्र व पूजा विधि-
सबसे पहले सुबह स्नान कर नवग्रह मंदिर या घर के देवालय में बुध देव की मूर्ति का पंचोपचार पूजन करें।
ध्यान रहे कि पूजा में खासतौर पर हरी रंग की सामग्री का इस्तेमाल अवश्य करें। जैसे गंध, अक्षत, फूल के अलावा हरे वस्त्र आदि। इसके अलावा बुध देव को गुड़, दही और भात का भोग लगाएं।
पूजन समाप्त करने के बाद और आरती के बाद बुध देव के निम्न मंत्र का जाप करें। ध्यान रहे इस मंत्र का जाप कम से कम 108 करें-
मंत्र-
ॐ बुधाय सोमसुताय नम:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुध ग्रह की पूजा के अलावा बुधवार को श्री गणेश की भी पूजा करें और पूजा में खास करके इन्हें सिंदूर, दुर्वा, गुड़, धनिया ज़रूर चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाएं।
मां-बाप के अलावा घर के सिर्फ यही सदस्य कर सकते हैं 'कन्यादान' (VIDEO)