Hanuman Janmotsav: आपको भी करने हैं हनुमान जी के दर्शन, करें इस मंत्र का जाप !

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Janmotsav 2025: कलयुग में हर भक्त के रक्षक हैं हनुमान जी। श्रद्धा और सच्चे मन से पुकारने वाले हर श्रद्धालु की रक्षा करते हैं पवनपुत्र। 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है। जो व्यक्ति खुद को चारों ओर से अधर्म, भय, लोभ, भ्रम और संकटों के मायाजाल में घिरा हुआ महसूस करते हैं, वे साक्षात कर सकते हैं बजरंगबली के दर्शन।

Hanuman Janmotsav

मंदिर जाकर तो बहुत सारे देवी-देवताओं के दर्शन किए जा सकते हैं लेकिन धरती पर राम भक्त हनुमान जी के दर्शन कभी भी किए जा सकते हैं बस पूरी करनी होगी दो शर्ते।

Hanuman Janmotsav

श्री लंका में स्थित पिदुरुथालागला है वहां के पिदुरु पर्वत पर जो जंगल हैं वहां एक विशिष्ट जनजाति का समूह निवास करता है। उनके पूर्वजो को हनुमान जी ने ये मंत्र आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया था l आप भी इसके पाठ और जाप से हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं। इस मंत्र का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल न कर सके इसके लिए दो शर्ते निर्धारित की गई हैं। 

Hanuman Janmotsav

Hanuman Ji's Darshan Mantra हनुमान जी दर्शन मंत्र: कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु , निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु

Hanuman Janmotsav

ये वो चमत्कारी मन्त्र है जिसके पाठ और जाप से आप पवनपुत्र हनुमान के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं l 

Hanuman Jis Darshan Mantra

पहली शर्त- सर्वप्रथम बजरंग बली से अपनी आत्मा का रिश्ता कायम करें। वो रिश्ता भक्त, शिष्य अथवा भाई बंधू का हो सकता है। मंत्र को आजमाने के लिए उसका उच्चारण न करें।

दूसरी शर्त- जिस स्थान पर बैठकर आप इस मंत्र का जाप करें वहां से लगभग 980 मीटर तक वही लोग होने चाहिए जो पहली शर्त पर खरे उतरे हों।  

Hanuman Janmotsav

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News