Vaishakh Month 2025: पितरों को प्रसन्न करने के लिए वैशाख माह में करें यह उपाय, खुलेंगे भाग्य के बंद द्वार
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 12:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vaishakh Month 2025: वैशाख माह हिंदू पंचांग का दूसरा महीना है। इसकी शुरुआत 14 अप्रैल यानी आज से हो गई है और इसका समापन 13 मई को होगा। वैशाख माह भगवान विष्णु को समर्पित होने के कारण बहुत शुभ माना जाता है। यह महीना स्नान, दान और तप के लिए भी बहुत खास है। मान्यता है कि इस माह में भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण की पूजा करने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस माह में सुख-समृद्धि पाने, पितृ दोष-ग्रह दोष-वास्तु दोष आदि दूर करने के कुछ खास उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस दौरान कौन से उपाय करने चाहिए।
मां गंगा की आराधना करें
वैशाख के माह को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। इस महीने के दौरान कम से कम एक बार गंगा स्नान या मां गंगा की आराधना करनी चाहिए। अगर यह संभव न हो सके तो किसी पवित्र नदी में स्नान करें। ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
तुलसी की पूजा और श्री हरि के मंत्रों का जाप
भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है। इसलिए वैशाख माह के दौरान तुलसी के समक्ष आटे का दीपक जलाएं और श्री हरि के मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। साथ ही पितरों की कृपा बनी रहती है।
जरूरतमंदों को अन्न, जल और वस्त्र का दान करें
वैशाख महीने में दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है। इस माह के दौरान किसी गरीब या जरूरतमंद को अन्न, जल और वस्त्र का दान करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।