जीवन में मंगल चाहते हैं तो मंगलवार के दिन करें ये काम
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mangalwar Ke Upay: शास्त्रों में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा करने के लिए बहुत मंगलकारी माना गया है। भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार 7 दिनों में से सबसे उत्तम है। शनि और मंगल ग्रह की शुभता भी हनुमान जी की पूजा से प्राप्त की जा सकती है। कुछ ऐसे काम हैं, जो जीवन में समय-समय पर करते रहने से कभी भी अमंगल नहीं होता।
Hanuman Ji Ko Prasann Karne Ke Upay- अगर कुछ उपाय या खास काम करने में आपको कठिनाई हो रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से मस्तक पर सिंदूर से तिलक अवश्य लगवाएं। संभव हो तो वहीं बैठकर अथवा अपनी साहुलियत के अनुसार हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें। लाइफ में चल रही हर समस्या आसानी से सुलझ जाएगी। शनि, राहु और केतु की महादशा में ये उपाय रामबाण का काम करता है। ध्यान रहे, जप सच्चे मन से करें।
घर में यदि रोज-रोज की कलह से परेशान हैं तो इसके निवारण हेतु मिट्टी के बर्तन में शहद भर कर मंदिर / घर में रखें।
पैतृक संपत्ति में आ रही अड़चन के लिए कमलगट्टे की माला प्राण प्रतिष्ठा करवा कर लाल वस्त्र में बांध कर तिजोरी में रखें।
संबंध सुधारने के लिए मंगलवार को अपनी बहन/ बुआ को लाल कपड़े और लाल डिब्बे में मिठाई दे कर विदा करें।
यदि बार-बार फ्रैक्चर हो या चोट लगे तो महीने के एक मंगलवार को 125 ग्राम सिंदूर साफ जल में प्रवाहित करें या हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ाएं।
महीने के एक मंगलवार तांबे की गड़वी में गुड़ या हलवा सायंकाल 4 मंगलवार चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
पानी वाले नारियल पर मौली लपेटें, सिंदूर का तिलक लगाएं और 13 मंगलवार प्रवाहित करें।
कन्या के विवाह में अधिक विलम्ब हो रहा हो तो 7 मंगलवार मंगला गौरी का व्रत रखें। आप देखेंगे कि कुछ दिनों में ही आपके जीवन में सुधार आना शुरू हो जाएगा।
एजुकेशन में सक्सेस के लिए हनुमान मंदिर में पेन चढ़ाकर इस्तेमाल करें।
बिज़नेस में सफलता के लिए हनुमान जी पर चढ़े मसूर से दाने गल्ले में रखें।
पारिवारिक खुशहाली के लिए शाम के समय पूजा घर में गूगल से धूप करें।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए हनुमान अष्टक का पाठ करें।
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाएं।
गुडलक के लिए हनुमान मंदिर में चढ़ा पीपल का पत्ता अपने पास रखें।
विवाद टालने के लिए हनुमान मंदिर में इमरती चढ़ाकर बच्चों में बांटे।
नुकसान से बचने के लिए पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए हनुमान मंदिर से कलाई पर मौली बंधवाए।