हकीकत या फसाना: वैशाख महीना न केवल मनुष्य बल्कि देवताओं के लिए भी है वरदान का महीना !

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vaisakha Month 2025: ब्रह्मवैवर्त पुराण में उल्लेख है कि जब युगों के अंत में कलियुग का अंधकार बढ़ा, तब देवताओं ने ब्रह्मा से निवेदन किया कि कोई ऐसा मार्ग बताएं जिससे कलियुग में भी मनुष्य धर्म पर टिक सके। तब ब्रह्मा ने कहा, "जो व्यक्ति वैशाख माह में प्रातः सूर्योदय से पूर्व स्नान करता है, वह एक हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य अर्जित करता है।"

PunjabKesari Vaisakha Month

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि देवताओं ने स्वयं ब्रह्मा से यह माह "मनुष्य के कल्याण" हेतु याचना करके प्राप्त किया था। कुछ प्राचीन साधु-परंपराओं में वैशाख मास को मौन मास भी कहा गया है क्योंकि इस माह सूर्य की ऊर्जा चरम पर होती है, जिससे शब्द की शक्ति भी तीव्र हो जाती है। ऋषि चरक ने अपने ग्रंथों में लिखा है कि वैशाख में बोले गए शब्द "मन और प्रकृति दोनों पर स्थायी प्रभाव छोड़ते हैं"।

PunjabKesari Vaisakha Month

तभी तो तपस्वी इस मास में मौन धारण कर ध्यान करते हैं ताकि वाणी से किया गया कोई भी कर्म गलत दिशा में न चला जाए।

PunjabKesari Vaisakha Month
वैशाख और जल तत्त्व का महत्व
आपने ध्यान दिया होगा वैशाख में पानी की पूजा हर प्रकार से की जाती है, गंगा स्नान, तुलसी को जल, प्यासों को जल पिलाना, तालाब बनवाना इत्यादि।

PunjabKesari Vaisakha Month
शिव संहिता में एक बहुत ही सूक्ष्म बात कही गई है:
वैशाख में जो जल देता है, वह वास्तव में प्राण देता है क्योंकि इस काल में अग्नि देव जल से ही तृप्त होते हैं। यानी जलदान को 'प्राणदान' के तुल्य माना गया है, केवल सांस्कृतिक नहीं बल्कि सूक्ष्म-तत्त्वों की संतुलन दृष्टि से।

Vaisakha Month
वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध का है गहरा संबंध
बुद्ध पूर्णिमा वैशाख में आती है लेकिन एक कम ज्ञात तथ्य यह है की महायान बौद्ध परंपरा में माना गया है कि इसी दिन बुद्ध को ध्यान के माध्यम से ब्रह्मांडीय ध्वनि" (ॐ) की अनुभूति हुई थी। ये बात अधिकांश जगह नहीं लिखी गई है परंतु तिब्बती और कश्मीरी बौद्ध ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है कि बुद्ध ने इस दिन वाणी के पार जाकर ध्वनि के मूल स्रोत को अनुभव किया था।

Vaisakha Month


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News