Shukra Ast 2025: होली के बाद शुक्र होंगे अस्त, इन राशियों के Honey-Money में होंगे उतार-चढ़ाव

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukra Ast 2025: शुक्र ग्रह यानी दैत्य गुरु को ज्योतिष में धन और सुख का दाता कहा गया है। इनकी कृपा से ही जीवन में प्यार दस्तक देता है और धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। जब कुंडली में इनके अशुभ प्रभाव आरंभ होने लगें अथवा ये प्रतिकुूलता दिखाने लगे तो समझ जाए आपका प्यार आपसे रुठने वाला है और धन की देवी भी मुंह मोड़ने वाली हैं। जब शुक्र अपनी चाल में परिवर्तन करते हैं तो 12 राशियों पर इसके शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। 19 मार्च को शुक्र अस्त होंगे, जिससे कुछ राशियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं, कौन सी हैं वो राशियां, जिन्हें रहना होगा संभल कर-

shukra ast
वृषभ- शुक्र वृषभ राशि के स्वामी हैं लेकिन लाभ भाव में अस्त होने वाले हैं। शुक्र के अस्त होते ही आजीविका और बिजनेस के क्षेत्र में इस राशि वालों को कुछ अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। हर चीज को बैंलेस करने में थोड़ी-बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।

shukra ast
कर्क- धन और पैसे को संभल-संभाल कर खर्च करें। लेन-देने में सावधानी बरतें। छोटी सी भूल बड़ा नुकसान कर सकती है। लव रिलेशन में सर्तकता बरतें। साथी से घोखा मिल सकता है। मैरिड कपल्स एक-दूसरे पर प्यार और भरोसा रखें अन्यथा संबंध विच्छेद होने की संभावना है। ध्यान से सोच-समझ कर कोई भी फैसला करें।
उपाय- सफेद गाय को रोटी, गुड़ अथवा चारा खिलाएं।

shukra ast

वृश्चिक- अपनी चादर देखकर पैर पसारें। जमापुंजी को खर्च करना पड़ सकता है। परिवार और अपनों से वाद-विवाद व मनमुटाव हो सकता है। रोमांटिक जीवन में नीरसता आ सकती है। छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटकेगा, गलत संगत में पड़ने का खतरा है।
उपाय- भगवान शिव को सफेद फूलों की माला पहनाएं अथवा खीर का भोग लगाएं।

PunjabKesari shukra ast

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News