Stock Market Astrology: मंगल और बुध ने बदली राशि, दायरे में रहेगा बाजार

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:29 AM (IST)

Stock Market Astrology: शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एस्ट्रो साइकल में बुध और मंगल का राशि परिवर्तन हो गया है। बुध 6 दिसम्बर को रात्रि 8.30 बजे वृश्चिक राशि में आ गए हैं जबकि मंगल ने 7 दिसम्बर को रात्रि 8.15 पर राशि बदली है और अब गुरु की धनु राशि में गोचर कर रहे हैं। इसके अलावा इस सप्ताह 9 दिसम्बर को शुक्र ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 10 दिसम्बर को बुध शनि के अनुराधा नक्षत्र में आ जाएंगे। सितारों की यह चाल बाजार को एक सीमित दायरे में रख सकती है लिहाजा कोई भी ट्रेड बाजार की चाल को देख कर ही लें क्योंकि ऊपरी स्तरों पर बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है।

8 दिसम्बर को चन्द्रमा कर्क राशि में पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे और मंगल की दृष्टि में रहेंगे और 7 दिसम्बर को हुए मंगल के राशि परिवर्तन के बाद ओपनिंग पर ही बाजार दबाव में नजर आ सकता है लिहाजा कोई भी पोजीशन बाजार की मूवमेंट देखने के बाद ही लें। मैटल शेयरों में इस दिन हमने अच्छे मूव देखने को मिलेंगे।

9 दिसम्बर को चन्द्रमा शनि के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे और मंगल के प्रभाव में रहेंगे इस दिन सुबह 5:42 बजे मंगल–शनि का जबरदस्त 90° स्क्वेयर बनेगा। लिहाजा ओपनिंग पर ही बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है, इस दिन बैंकिंग के अलावा फाइनांस सैक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

10 दिसम्बर को चन्द्रमा सिंह राशि में केतु के मघा नक्षत्र में केतु के साथ ही गोचर करेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति आई टी सैक्टर पर फोकस बनवा सकती है हालांकि बाजार में पहले हॉफ में उतार-चढ़ाव के साथ ही कारोबार होगा और बाजार को निश्चित दिशा नहीं मिल पाएगी लेकिन दोपहर 12:45 बजे वैधृति योग समाप्त होने के बाद बाजार का रुख बदल सकता है और बाजार निचेल स्तरों से रिकवर करता हुआ नजर आ सकता है।

11 दिसम्बर को चन्द्रमा सिंह राशि में शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे और इस दिन सुबह 11.45 बजे प्रीती योग की शुरुआत भी होगी लिहाजा बाजार में थोड़ी पॉजिटिविटी देखने को मिलेगी और बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार होता हुआ नजर आएगा। इस दिन ब्यूटी, लग्जरी, एंटरटेनमेंट, लार्ज कैंप बैंकिंग में अच्छे मूव देखने को मिल सकते हैं।

12 दिसम्बर को चन्द्रमा सिंह राशि में सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे और सुबह 10:20 बजे कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ सकता है और इस दिन सरकारी सैक्टर की कंपनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News