Shri Mahakaleshwar Ujjain: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, महाकाल मंदिर में आएंगे आधुनिक डिजिटल Features

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:07 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shri Mahakaleshwar Ujjain:  मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालुओं को मिल रही ऑनलाइन सेवाओं को और आधुनिक व सुगम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दर्शन, दान और टिकट जैसी सुविधाओं को पूर्ण डिजिटल करने के साथ ही मंदिर परिसर में कैशलेस पेमेंट और एटीएम जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

गुरुवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिनेत्र कंट्रोल रूम में आयोजित मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति ने भक्तों की सुविधा बढ़ाने और व्यवस्थाओं को हाई-टेक बनाने के लिए 278 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट को भी मंजूरी प्रदान की।

ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार
महाकाल मंदिर में डिजिटल व्यवस्था की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। पिछले 12 वर्षों में मंदिर की वेबसाइट और ‘श्री महाकालेश्वर’ मोबाइल ऐप के जरिए कई सुविधाएं ऑनलाइन की गईं।

देश-विदेश में रहने वाले भक्त अब घर बैठे भगवान महाकाल के लाइव दर्शन, विशेष पर्वों के आयोजन, भस्म आरती अनुमति, शीघ्र दर्शन टिकट, अभिषेक एवं पूजन बुकिंग जैसी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

इन सुविधाओं में अभी सुधार की जरूरत
अब भी दान काउंटर, लड्डू प्रसाद काउंटर, महाकाल व हरसिद्धि अतिथि गृह और अन्न क्षेत्र में कैशलेस भुगतान की सुविधा पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है।
इसके अलावा भस्म आरती और शीघ्र दर्शन जैसी सेवाओं को लेकर श्रद्धालुओं की शिकायतें आती रहती हैं। समिति अब इन समस्याओं को दूर करने पर भी काम करेगी।

महाकाल महोत्सव की तैयारियां
बैठक में आगामी 10 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले महाकाल महोत्सव पर भी चर्चा हुई। इस उत्सव में शैव परंपरा पर आधारित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News